Ladki-Badi-Anjani-Hai-Kuch-Kuch-Hota-Hai-Hindi-Lyrics

Ladki Badi Anjani Hai - Kuch Kuch Hota Hai - Hindi Lyrics
Ladki Badi Anjani Hai - Kuch Kuch Hota Hai (1998), Alka Yagnik, Jatin-Lalit, and Kumar Sanu - Hindi Lyrics

Song Title: Ladki Badi Anjani Hai
Movie: Kuch Kuch Hota Hai (1998)
Singer: Alka Yagnik, Jatin-Lalit, and Kumar Sanu
Lyrics: Sameer Anjaan
Music: Jatin Lalit
Music Label: Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.

हो, हो, हो
हे-हे-हे-हे-हे-हे
ला-ला-ला-ला-ला-ला
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है, सच है, कहानी है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
हो, हो, हो
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है, सच है, फ़साना है
हाँ-हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
हो, हो, हो
पास रह के भी थी दूरी
जाने कैसे थी मजबूरी
वक़्त वो भी अजीब था
जब तू मेरे करीब था
खो गयी तू ये किस जहां में
मैं यहाँ हूँ देख तो ज़रा
हो, हो, हो
लड़का बड़ा अंजाना है
सपना है, सच है, फ़साना है
देखो ये पगली
बिल्कुल ना बदली
ये तो वही दीवानी है
हो, हो, हो
हो, हो, हो
हमम्, भीड़ में भी थी तन्हाई
याद हर पल तेरी आई
रोके कोई मुझे ज़रा
भर ना आए ये दिल मेरा
बहके-बहके मेरे कदम हैं
ऐसे में तू संभाल तो ज़रा
हो, हो, हो
लड़की बड़ी अंजानी है
सपना है, सच है, कहानी है
हाँ-हाँ ये पगला
बिल्कुल ना बदला
ये तो वही दीवाना है
हो, हो, हो
हो, हो, हो
तुमने न जाने क्या सपने दिखाए
जागे ना सोता है
कुछ-कुछ होता है
कुछ-कुछ होता है
कुछ-कुछ होता है
कुछ-कुछ होता है
Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts