Munna Badnaam Hua - Dabangg 3 - Hindi Lyrics
मुन्ना बदनाम हुआ Munna Badnaam Hua
Song Title: Munna Badnaam Hua
Movie: Dabangg 3
Singer: Badshah, Kamaal Khan, Mamta Sharma
Lyrics: Danish Sabri
Music: Sajid Wajid
Music Label: T-Series.
प्यार में ऐसे पगला गए हैं
पाण्डेय जी ने काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
अरे काण्ड कर दिया
तुमने माँगा UP गोरी
नाम तेरे ब्रह्माण्ड कर दिया
पाण्डेय खड़े हैं देखो चश्मा लगई के
पान का बीड़ा गिलौरी चबाई के
क्या बात है
देखे नगर सारी
देखे गुजरिया
लागे कहीं ना इनको नाजिया
पाण्डेय खड़े हैं देखो देखो देखो
तनिक बात सुनिये
इनोसेंट से पहले थे
कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ ओह मेरी मुनिया
हो इनोसेंट से पहले थे
कहती थी दुनिया
तूने बिगाड़ ओह मेरी मुनिया
मुछों का पहाड़ बना के
सेट वेट का जेल लगा के
अरे आँखों पे चश्मा चढ़ाया
सेट वेट का जेल लगा के
तेरे पीछे पीछे मेरी जान
ये कमाल हुआ रे
मुन्ना बदनाम हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ
भोकाल कर दिए
कहते हैं
कालर पे चश्मा टिका के
मुछों का बाण के
लग गए हैं तेरे पीछे
सेट वेट का जेल लगा के
हम हैं तेरे पीछे
UP के सब रास्ते दिए हैं
तेरे चक्कर में ओह रानी
कितनों को कंटाप दिए हैं
तेरी गली के बच्चों को
मेरी बुलेट का नंबर याद हो गया
हमरे घर वाले सोचे
लौंडा उनका बर्बाद हो गया
बॉर्डर जैसी बॉडी है
पर ड्यूटी करते थाणे में
ड्यूटी करते थाणे में
ड्यूटी करते थाणे में
तोड़-फोड़ ये करते हैं
पर इंटरेस्ट है गाने में
इंटरेस्ट है गाने में
जी इंटरेस्ट है गाने में
हैं चर्चे आम तेरे
सुबह से शाम में तेरे
दिल क्या सम्भाले कोई
हैं ऐसे काम तेरे
कीजे ऐसे काम मेरी जान
दिल बेईमान हुआ रे
गाना रिवाइंड हुआ
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ
मोगाम्बो खुश हुआ
बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
मुन्ना बदनाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
हाँ बेहद नुकसान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
दिल तेरे नाम हुआ डार्लिंग तेरे लिए
सलमान खान हुआ डार्लिंग तेरे लिए
ConversionConversion EmoticonEmoticon