Mera Dil Tere Liye - Aashiqui - Hindi Lyrics
Song Title: Mera Dil Tere Liye
Movie: Aashiqui (1990)
Singer: Anuradha Paudwal, Udit Narayan
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem–Shravan
Music Label: T-Series
मेरा दिल तेरे लिये
धड़कता है हो ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ धड़कता है
देखूँ जो तुझे तो ये दिल
बहकता है हो ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ बहकता है
ज़रा पास आ तेरे
लब चूम लूँ
मैं क्या चाहती हूँ
मैं कैसे कहूँ
ज़रा पास आ तेरे
लब चूम लूँ
मैं क्या चाहती हूँ
मैं कैसे कहूँ
समेटो न बाहों में
ये गोरा बदन
बुझेगी भला कैसे
दिल की अगन
कोई शोला सीने में
भड़कता है हो ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ भड़कता है
नया दर्द है
ये तो नयी प्यास है
जवानी का पहला एहसास है
नया दर्द है
ये तो नयी प्यास है
जवानी का पहला एहसास है
मुहब्बत का दिल पे
नशा छा गया
कुछ भी हो जानम
मज़ा आ गया
के अब दिल सम्भाले न
सम्भलता है हो ओ ओ ओ ओ ओ
हो ओ ओ ओ ओ ओ सम्भलता है
मेरा दिल तेरे लिये
धड़कता है धड़कता है
ConversionConversion EmoticonEmoticon