Jaane-Jigar-Jaaneman-Aashiqui-Hindi-Lyrics

Jaane Jigar Jaaneman - Aashiqui - Hindi Lyrics
Jaane Jigar Jaaneman - Aashiqui (1990), Kumar Sanu, Anuradha Paudwal - Hindi Lyrics

Song Title: Jaane Jigar Jaaneman
Movie: Aashiqui (1990)
Singer: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem–Shravan
Music Label: T-Series

जानम जान-ए-जाँ
जानम जान-ए-जहाँ

जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊँगी मैं सनम
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिली
मर जाऊँगा मैं सनम

ओ रोकेगा हम को अब क्या ज़माना
मर के हमें है वादा निभाना

जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊँगी मैं सनम

मैं फूलों से, कलियों से, तारों से तेरी माँग भर दूंगा
मैं फूलों से, कलियों से, तारों से तेरी माँग भर दूंगा
मैं सांसो की महकी बहारों को तेरे नाम कर दूंगा
मैं प्यार तुझसे करती हूँ
दिन रात आँहे भरती हूँ
आँहे भरती हूँ, आँहे भरती हूँ

जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिली
मर जाऊँगा मैं सनम
जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊँगी मैं सनम

बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे मेरे दिन रात ना पुछो
बिन तेरे गुज़रते हैं कैसे मेरे दिन रात ना पुछो
जो दिल में छुपी है मेरे हमनशीं वो बात ना पूछो
दो दिल जब धड़कते हैं
ऐसे ही तड़पते हैं
तड़पते हैं, तड़पते हैं

जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊँगी मैं सनम
ओ रोकेगा हम को अब क्या ज़माना
मर के हमे है वादा निभाना

जान-ए-जिगर जानेमन
मुझको है तेरी क़सम
तू जो मुझे ना मिला
मर जाऊँगी मैं सनम
जानम जान-ए-जाँ
जानम जान-ए-जहाँ
जानम जान-ए-जाँ
जानम जान-ए-जहाँ

Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts