Main Duniya Bhula Doonga - Aashiqui - Hindi Lyrics
Song Title: Main Duniya Bhula Doonga
Movie: Aashiqui (1990)
Singer: Kumar Sanu, Anuradha Paudwal
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem–Shravan
Music Label: T-Series
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
हो, दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुदको मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मेरी साँसें, तेरी खुशबू
मेरे दिल में तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरा दर्पण
बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं
बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं
मैं सब कुछ लुटा दूँगा तेरी चाहत में
हो, दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुदको मिटा दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
सीने से लग जा तू
मैं हूँ तेरा दीवाना
मुझे तुझसे मिलने से
रोकेगा क्या ज़माना
छोडूँगा ना साथ तेरा
छोडूँगा ना साथ तेरा
मैं हर ग़म उठा लूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुदको मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
हाँ, तेरी चाहत में, हो, तेरी चाहत में
ConversionConversion EmoticonEmoticon