Bandeyaa Tu Munh Mod Ke Jazbaa - Hindi Lyrics
बन्दया
Song Title: Bandeyaa Tu Munh Mod Ke
Movie: Jazbaa (2015)
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Sanjay Gupta, Amjad-Nadeem
Music: Amjad-Nadeem
Music: label Zee Music.
बन्दया तू मुंह मोड़ के ना जा
बन्दया तू मुंह मोड़ के ना जा
बन्दया देहलीज़ लांघ के ना जा
नैना बेचारे रो रो के हारे
छोड़ गया तू किसके सहारे
रुक जा रे, ना जा रे
रुक जा रे, ना जा रे
बन्दया तू मुंह मोड़ के ना जा
रब से होने लगे शिकवे हैं
रब से होने लगे शिकवे हैं
जब से तुमने कहा चलते हैं
पलकों से अश्क़ ये क्यों ना गिरे
सीने की जलन ये कैसे सहें
रुक जा रे, ना जा रे
थम जा रे, ना जा रे
बन्दया तू मुंह मोड़ के ना जा
रस्ते खामोश क्यों बैठे हैं
हम्म.. रस्ते खामोश क्यों बैठे हैं
लम्हें सहमें से क्यों रहते हैं
किसी का तो इंतज़ार है इन्हें
सपने क्यों बेवज़ह ये बुने
रुक जा रे, ना जा रे
थम जा रे, ना जा रे
बन्दया तू मुंह मोड़ के ना जा
बन्दया तू मुंह मोड़ के ना जा
ConversionConversion EmoticonEmoticon