Aagaz-Cypher-Hindi-Lyrics

Aagaz - Cypher - Hindi Lyrics

आगाज़ 

Aagaz Hindi Lyrics from the movie Cypher, Sung by Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali. Penned by Sagar Pathak and composed by Bharat Kamal. Music Label T-Series.
Song Title: Aagaz
Movie: Cypher
Singer: Jubin Nautiyal, Dhvani Bhanushali
Lyrics: Sagar Pathak
Music: Bharat Kamal
Music Label: T-Series

आगाज़ है नया
एहसास कोई जगा
शरीक तू मुझमें है
या खुद से मैं हूँ जुदा
यूँ इतर की तरह
तू जो रूह में घुला
बनके खाब मैं तेरा
फिज़ा में महकने लगा

तू ही रब, तू ही खुदा
तू ही रब, तू ही दुआ

तू ही शाम, तू ही सुबह
ओ रहनुमा, ओ रहनुमा

तेरे बिना मैं जी ना सकूँ
तेरे लिए ही सजदे करूँ
तू ही तो है मेरे दिल की तमन्ना
तेरे बिना मैं रह ना सकूँ

ओ पिया रे मान जा रे
मुझको यूँ ना सता
तेरे दिल में जो छुपा है
करदे सब तू बयां

तू ही मेरा जूनून है
तू खाबों का कारवां
हां हा तू ही मेरा सुकून है
है तुझसे रोशन जहाँ

तू ही रब, तू ही खुदा
तू ही लव, तू ही दुआ

तू ही शाम, तू ही सुबह
ओ रहनुमा, ओ रहनुमा

आगाज़ है या अंजाम है ये
इश्क का कोई फरमान है ये
सारे जहां को कहना है बस
एक तू ही मोहब्बत है
Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts