Aadat-Passengers-Hindi-Lyrics

Aadat - Passengers - Hindi Lyrics

आदत 

Aadat Hindi lyrics from  the movie Passengers, sung by Raftaar, Shirley Setia, Jubin Nautiyal, Lyrics penned by Amit Kumaran, Music by Sukumar Dutta.
Song Title: Aadat
Movie: Passengers
Singers: Raftaar, Shirley Setia, Jubin Nautiyal
Lyrics: Amit Kumaran
Music: Sukumar Dutta

नींद है तू तू ख्वाब मेरा
तू ही रातों की सुबह
मंजिल तू तू जिद्द है मेरी
तू जूनून बन गया

आदत है तू साँसों की तरह
ओ आदत है तू आदत की तरह

Raftaar
तेरे संग मैं हूँ मेरे संग तू है
तेरे मेरे बीच में दूरी नहीं है (ना)
यहाँ तेरे मेरे सिवा नहीं
फिर भी तू मेरे लिए मजबूरी नहीं है (ना)

होता भी जो कोई और तों गौर ना करता
मैं उसपे ज़रा भी
प्यार है तुझसे मुझे तो
ज़रुरत नहीं किसी और वजह की

अब सारा वक़्त है साथ में
हाथ तेरा मेरे हाथ में
यहाँ दूजा कोई और नहीं
फिर भी मैं ज़िकर करूँगा
तेरा हर एक बात में

दोनों एक रास्ते पे चल दे
छोड़े परेशानी कल पे
इस दुनिया में दिल ना लगे जो तेरा
चल दोनों अपनी यह दुनिया बदल दे

वक़्त है तू तू पल है मेरा
तू ही मेरा हर लम्हा
शोर है तू तू ख़ामोशी
तू ही रवां हर जगह

आदत है तू सांसों की तरह
आदत है तू आदत की तरह
आदत...

Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts