Aatishbaazi - Jubin Nautiyal - Hindi Lyrics
आतिशबाज़ी
Song Title: Aatishbaazi
Director/ Singer: Jubin Nautiyal
Music: Rocky-Jubin
Lyrics: Rocky Khanna
Music Production: Abraham Khanna
Record Label: Malsons
मुझ को ना ख़बर थी
इस तरह तेरी यादें यूँ तड़पाएँगी
मुझ को सताएँ जो यादें वो
तेरे हिस्से भी तो आएँगी
बेचैनियों में क्यूँ लमहा सजा है?
कि दिल नहीं सँभल रहा
ये सीने के अंदर है कैसा समंदर?
क्यूँ मुझ को डुबाएँ वो यादें तेरी?
जो तू रू-ब-रू है तो मिलता सुकूँ है
ये आतिशबाज़ी है तेरी-मेरी
मुझ से ये दिल मेरा कह रहा
तुझ से हैं शिकायतें बड़ी
क्यूँ तेरे जाने के बाद भी
तेरी यादें जाती ही नहीं?
तेरा असर है, ये तेरा नशा है
कि चैन मेरा खो रहा
ये सीने के अंदर है कैसा समंदर?
क्यूँ मुझ को डुबाएँ वो यादें तेरी?
जो तू रू-ब-रू है तो मिलता सुकूँ है
ये आतिशबाज़ी है तेरी-मेरी
ये दिल को पता है, जो दिल चाहता है
वो एहसास की तू ज़रूरत मेरी
तू ही आरज़ू है, तू मेरा जुनूँ है
ये आतिशबाज़ी है तेरी-मेरी
ConversionConversion EmoticonEmoticon