Aye-Mere-Humsafar-Baazigar-Hindi-Lyrics

Aye Mere Humsafar - Baazigar - Hindi Lyrics
Aye Mere Humsafar - Baazigar (1993), Vinod Rathod, Alka Yagnik - Hindi Lyrics

Song Title: Aye Mere Humsafar
Movie: Baazigar (1993)
Singer: Vinod Rathod, Alka Yagnik
Lyrics: Javed Akhtar
Music: Anu Malik
Music Label: Venus Music

ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जां
बन गए आज हम दो बदन एक जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
भीगा-भीगा आँचल, आँखों का ये काजल, घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल, बढ़ने लगी पल-पल, पागल ना कर दे मुझे
भीगा-भीगा आँचल, आँखों का ये काजल, घायल ना कर दे मुझे
सीने की ये हलचल, बढ़ने लगी पल-पल, पागल ना कर दे मुझे
पागल जो हम हो गए, बन जाएगी दास्ताँ
आहिस्ता बोलो सनम, सुन लेगा सारा जहां
मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जां
साँसों के ये शोले, साँसों में तू घोले, पल में पिघल जाए हम
होठों के अंगारे, होठों पे हमारे रख दे तो जल जाए हम
साँसों के ये शोले, साँसों में तू घोले, पल में पिघल जाए हम
होठों के अंगारे, होठों पे हमारे रख दे तो जल जाए हम
ये प्यार वो आग है, जिसमें नहीं है धुंआ
लगती है जब ये अगन, जल जाते हैं जिस्म-ओ-जां
बन गए आज हम दो बदन एक जां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जां
मेरी मंजिल है तू, तू ही मेरा जहां
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरे जान-ए-जां
Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts