Pyaar Manga Hai Tumhi Se - Armaan Malik - Hindi Lyrics
प्यार मांगा है Pyaar Manga Hai Tumhi Se
Song Title: Pyaar Manga Hai
Singers: Armaan Malik, Neeti Mohan
Music: Abhijit Vaghani
Lyrics: Manoj Muntashir
Music Label: T-Series
Original Song Credits:
Singer: Kishore Kumar
Music: Bappi Lahiri
Lyrics: Shiv Kumar Saroj
Original Music Composition Rights: Universal Music
प्यार मांगा है तुम्हीं से
मुझे प्यार करो
आज अभी जिद्द मानो मेरी
ना इंतज़ार करो
मैं भी दिल की सुन रहा हूँ
तुम भी दिल की सुनो
प्यार मांगा है तुम्हीं से
मुझे प्यार करो
तुझे पाने का जूनून इस क़दर है
तेरे ख़्वाबों से भरी ये नज़र है
ज़रा धीरे से मेरे पास आओ
तुम्हें कितना प्यार है ये बताओ
पूछो ना बस दिल दे दो
मुझे प्यार करो
प्यार मांगा है तुम्हीं से
ना इंतज़ार करो
आज अभी जिद्द मानो मेरी
ना इंतज़ार करो
तू है नीले आसमान का मुसाफ़िर
चला आया तारों से मेरी ख़ातिर
तेरी बाहों में अज़ब सा एक सुकून है
मुझे जाना अब कहीं और क्यूँ है
तुम मेरी बस मेरी हो
मुझे प्यार करो
प्यार मांगा है तुम्हीं से
मुझे प्यार करो
आज अभी जिद्द मानो मेरी
ना इंतज़ार करो
मुझे प्यार करो
ना इंतज़ार करो
मुझे प्यार करो
ना इंकार करो
मुझे प्यार करो
ना इंतज़ार करो
मुझे प्यार करो
ना इंतज़ार करो
ConversionConversion EmoticonEmoticon