Pehla Pyar - Gajendra Verma - Hindi Lyrics
पहला प्यार
Song Title: Pehla Pyar
Singer: Gajendra Verma
Lyrics: Gajendra Verma
Music: Gajendra Verma
Music Label: Gajendra Verma
अब ना रुकेंगे
अब और ना सेह पायेगा दिल ये
अब ना रुकेंगे
अब और ना सेह पायेगा
साथ सिख हमने जिंदगी के मायने सभी
साथ देखे थे जो सारे सपने अब कुछ नहीं
तू चली जा पर भूल ना
की मैं हूं तेरे पहला प्यार
दिल तो मजबूर था
के चल पडा तेरी और
हर बार मेरे यार दिलदार
हर बार मेरे यार दिलदार
कैसी ये जुदाई है
आंख भर आयी है
ओ वे रब्बा तेरी
कैसी ये खुदाई है
कैसी ये जुदाई है
आंख भर आयी है
प्यार की दुनीया
तूने ऐसी क्यूं बनाई है
अब यहाँ क्या रखा है
क्या मैं समझाऊं दिल को
किस तरह से बता दे
अब भुला दू मैं तुमको
ठीक है तुमसे क्या मैं कहूँ
बस बता कैस तुझ बिन रहूँ
तू चली जा पर भूल ना
की मैं हूं तेरे पहला प्यार
दिल तो मजबूर था
के चल पडा तेरी और
हर बार मेरे यार दिलदार
हर बार मेरे यार दिलदार
कैसी ये जुदाई है
आंख भर आयी है
ओ वे रब्बा तेरी
कैसी ये खुदाई है
कैसी ये जुदाई है
आंख भर आयी है
प्यार की दुनीया
तूने ऐसी क्यूं बनाई है
कैसी ये जुदाई है
आंख भर आयी है
ओ वे रब्बा तेरी
कैसी ये खुदाई है
कैसी ये जुदाई है
आंख भर आयी है
प्यार की दुनीया
तूने ऐसी क्यूं बनाई है
ConversionConversion EmoticonEmoticon