Haiya Ho - Marjaavaan - Hindi Lyrics
हैया हो
Song Title: Haiya Ho
Singer: Tulsi Kumar & Jubin Nautiyal
Music: Tanishk Bagchi
Lyrics: Tanishk Bagchi
Music Label: T-Series
Original Song Credits:
Song: Chahe Meri Jaan Tu Le Le
Singer: Joli Mukherjee, Sapna Mukherjee
Music Director: Laxmikant-Pyarelal
Lyrics: Indeevar
Movie: Dayavan
Label: T-Series
चाहे मेरी-, ले-ले
(ईमान-, ले-ले)
(चाहे मेरी-, ले-ले)
चाहे मेरी जान तू ले-ले, चाहे ईमान तू ले-ले
चाहे मेरी जान तू ले-ले, चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार एक बार तो दे-दे, हैया हो, हैया (हैया)
चाहे मेरी जान तू ले-ले, चाहे ईमान तू ले-ले
चाहे मेरी जान तू ले-ले, चाहे ईमान तू ले-ले
प्यार एक बार तो दे-दे, हैया हो, हैया
मिल जाए दुनिया ये, परवाह नहीं है
एक बस मुझको है तेरी कमी (Here we go)
होके भी तू मेरे पास नहीं है
जैसे फ़लक तू, मैं तेरी ज़मीं
मेरी हर शाम तू ले-ले, कोई भी दाम तू ले-ले
प्यार एक बार तो दे-दे
हैया हो, हैया (I got one more, here we go)
तू मेरी बाँहों में, तू ही निगाहों में
तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी
तू इस तरह से, हाँ, ज़िंदा है मुझमें
तू जी रही है मेरी ज़िंदगी
मेरी हर शाम तू ले-ले, कोई भी दाम तू ले-ले
प्यार एक बार तो दे-दे, हैया हो, हैया (Here we go)
ConversionConversion EmoticonEmoticon