Fakeera Ghar Aaja - Junglee - Hindi Lyrics
फ़कीरा घर आजा
Song Title: Fakeera Ghar Aaja
Movie: Junglee
Singer: Jubin Nautiyal
Lyrics: Anvita Dutt
Music: Sameer Uddin
तुझको याद है बता
भूली बिसरी वो जगह
उसमें लिपटी वो सुबह
उस एक आँगन को बना
तू ज़मीं और आसमां
फिरता क्यूँ है यूँ तन्हा
तू ही जो दरमियां है
तुझ में और आशियाँ में
कर दे कम फासले तू वो.. ओ..
दस्तक तू दे यहाँ पे
सुनते हैं दर वहाँ पे
कर दे कम फासले ज़रा..
ओ.. ऊ..
तू छोड़ दे जिद को
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा
अजनबी शहरों की तू
क्यूँ बाहों में सोये
यूँ गिनता सितारे
मजधार की है आदत
पास में ही थे हमेशा किनारे
तू ही जो दरमियां है
तुझ में और आशियाँ में
कर दे कम फासले तू वो.. ओ..
दस्तक तू दे यहाँ पे
सुनते है दर वहाँ पे
कर दे कम फासले ज़रा..
ओ..
तू छोड़ दे जिद को
ओ..
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा..
ConversionConversion EmoticonEmoticon