Baarish - Hume Tumse Pyar Kitna - Hindi Lyrics
बारिश
Song Title: Baarish
Movie: Hume Tumse Pyar Kitna
Singer: Jubin Nautiyal, Priyani Vani
Lyrics: Shabbir Ahmed
Music: Raaj Aashoo
Music Label: T-Series
आ आ..
दिल आज ये 100 दफ़ा कह रहा है
बारिश में संग भीगना है
जितनी भी मेरी ये साँसें बची हैं
सब तेरे संग जीना है
एहसास से तेरे जुड़ने लगे
होश-ओ-हवास मेरे उड़ने लगे
ऐसे में चुप ना रहो
आकर मेरी बाँहों में जो कुछ भी है कह भी दो
आकर मेरी बाँहों में जो कुछ भी है कह भी दो
जो कुछ भी है कह भी दो
ये मौसम, ये बादल
ये बारिश की राहत, ऐसे हमेशा ही मिलती रहे
ये मौसम, ये बादल
ये बारिश की राहत, ऐसे हमेशा ही मिलती रहे
एक बार तू बेवजह मुस्कुरा दे
आदत फ़िज़ा की बदलती रहे
रेत पे तेरा नाम लिखते रहे
आसमाँ से बूँदें गिरती रहें
अकेले ना भीगा करो
आकर मेरी बाँहों में जो कुछ भी है कह भी दो
आकर मेरी बाँहों में जो कुछ भी है कह भी दो
जो कुछ भी है कह भी दो
ConversionConversion EmoticonEmoticon