Tu Shayar Hai Main Teri Shayari - Hindi Lyrics
Song Title: Tu Shayar Hai Main Teri Shayari
Movie: Saajan (1991)
Singer: Alka Yagnik
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Shravan
Music Label: Venus
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तू आशिक है
मैं तेरी आशिकी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तू आशिक है
मैं तेरी आशिकी
तेरी हर नज़्म तेरा हर गीत है याद मुझे
तेरी हर नज़्म तेरा हर गीत है याद मुझे
जब तक सांस चलेगी न भूलूंगी मैं तो तुझे
तेरे बिना जीना नहीं खा के कसम कहती हूँ
तेरे बिना जीना नहीं खा के कसम कहती हूँ
मैंने बिना देखे बिना जाने तुझे दिल दे दिया
तू धड़कन है
मैं तेरी ज़िन्दगी
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तू आशिक है
मैं तेरी आशिकी
अपनी बेताबी का मैं कैसे तुझसे इज़हार करूँ
अपनी बेताबी का मैं कैसे तुझसे इज़हार करूँ
कैसे बतलाऊ तुझे जान इ जाना कितना मैं प्यार करूँ
लब पे कोई नाम नहीं तेरे सिवा मेरे साजन
लब पे कोई नाम नहीं तेरे सिवा मेरे साजन
मेरे इस दिल पे तेरा ही नशा छा गया
तू दीवाना
मैं तेरी दीवानगी
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तुझे मिलने को दिल करता है
तुझे मिलने को दिल करता है
ओ मेरे साजना
तू शायर है
मैं तेरी शायरी
तू आशिक है
मैं तेरी आशिकी
ConversionConversion EmoticonEmoticon