Rona-Likha-Tha-Ramji-Gulati-Hindi-Lyrics

Rona Likha Tha - Ramji Gulati - Hindi Lyrics 

रोना लिखा था 
Rona Likha Tha Song Sung By Ramji Gulati, Lyrics Penned By Akkhuur & Mooddy, Music By Ramji Gulati - Hindi Lyrics

Song Title: Rona Likha Tha 
Singer: Ramji Gulati 
Lyrics: Akkhuur, Mooddy 
Music: Ramji Gulati 
Music Label: T-Series

सोचा ही नहीं था तुझे खो दूंगा 
हँसते-हँसते मैं भी एक दिन रो दूंगा 
सोचा ही नहीं था तुझे खो दूंगा 
हँसते-हँसते मैं भी कभी रो दूंगा

पर मुझको क्या खबर थी 
तेरी और कहीं नज़र थी 
इन हाँथों की लकीरों में 
तेरा खोना लिखा था

मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था 
मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था

मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था 
मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था

तू खुश रहे, जहाँ भी रहे 
मैं दिल से मांगू, दुवाये तेरे लई 
मैं जिंदगी मेरी नाम कर दी तेरे 
पर तूने मुझे बता क्या किया है मेरे लई 
कैसे मिल जाता किस्मत में जो न लिखा था

मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था 
मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था

मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था 
मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था

सब कहते हैं तू न आएगी 
फिर भी मैं तेरा इंतिजार करता हूँ 
हाँ दिल मेरा तूने तोड़ा है 
फिर भी मैं तुझसे ही प्यार करता हूँ 
तकदीरों की लकीरो में ये होना लिखा था

मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था 
मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था

मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था 
मेरे नशीब में तू नहीं 
बस रोना लिखा था
Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts