Kill Dil - Title Song - Hindi Lyrics
Song Title: Kill Dill (Title song)
Movie: Kill Dill (2014)
Singer: Sonu Nigam, Shankar Mahadevan, and Gulzar
Lyrics: Gulzar
Music: Shankar-Ehsaan-Loy
Music Label: YRF Music
तारकोल की एक सड़क पर दो साये हैं
अँधेरे की नाजायज़ औलाद हैं शायद
घूंट घूंट खून पीकर दोनों पीला हैं शायद
पाऊं तले ज़मीन है ना सर पे आसमान है
ज़िन्दगी कुचल गयी ये उनकी दास्तान है
वांव वांव…वांव वांव वांव वांव
वांव वांव…वांव वांव वांव वांव
वांव वांव वांव…
तारा देख तारा
आसमान पे लटका है बेचारा
ये ज़मीन गर्दिश में थी
घूम, घूम, घूम के मारा यारा
हम भी कहीं लटके नहीं रोको ज़मीन
दो ही दिन का है तमाशा
पाशा ओ मेरे पाशा ऊ
यार पाशा
जीभर के, जी मार ले
आज है आज है आज है आज है
कल कुछ नहीं
क क क किल किल द द द दिल दिल
क क क किल किल द द द किल दिल
वांव वांव…
महंगी है ये ज़िन्दगी, कोई छोटा सौदा नहीं
ऊंची खजुरी है ये, गमले का पौधा नहीं
हो जान भी ये तेरी नहीं
कल तक चली जायेगी
घर भी चला जाएगा, जब ये गली जायेगी
जम के जीने दो, दिन चार
ले कम ही जीलें
पीना पड़े तो ग़म ही पीले तू तू तू…
तू यारा
यारों की यारियां ज़िंदा रहेंगी
तारों की झाड़ियाँ नाका करेंगी
तारों ने पाला है तो तो तो…
क क क किल किल द द द दिल दिल
क क क किल किल द द द किल दिल…
ConversionConversion EmoticonEmoticon