Tumse Milne Ki Tamanna Hai - Saajan - Hindi Lyrics
Song Title: Tumse Milne Ki Tamanna Hai
Movie: Saajan (1991)
Singer: S.P.Balasubrahmanyam
Lyrics: Sameer
Music: Nadeem Shravan
Music Label: Venus
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले
तो ज़माना देखेगा अपना प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले
तो ज़माना देखेगा अपना प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
मैं शायर नहीं, दीवाना नहीं
मैं आशिक़ नहीं परवाना नहीं
मैं शायर नहीं, दीवाना नहीं
मैं आशिक़ नहीं परवाना नहीं
मिली जबसे नज़र
तब से जान-ए-जिगर
मिली जबसे नज़र
तब से जान-ए-जिगर
मैं हो गया दीवाना
मैं हो गया दीवाना
अब जाने क्या होगा जान-ए-जाना
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
क्या पता फिर कहाँ
कब मुलाकात हो
वो हसीना से फिर
दिल की बात हो
क्या पता फिर कहाँ
कब मुलाकात हो
वो हसीना से फिर
दिल की बात हो
उसके जैसी हंसीं मैंने देखी नहीं
उसके जैसी हंसीं मैंने देखी नहीं
रोकेगा क्या ज़माना मैंने दिल में है ठाना
मुझको उसे है अभी अपना बनाना
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
जो कभी हम मिले
तो ज़माना देखेगा अपना प्यार
ओ मेरे यार
ओ मेरे यार
तुमसे मिलने की तमन्ना है
प्यार का इरादा है
और एक वादा हैं जानम
ConversionConversion EmoticonEmoticon