Sab Tera - Baaghi - Hindi Lyrics
Song Title: Sab Tera
Movie: Baaghi
Singer: Armaan Malik and Shraddha Kapoor
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
Music: Amaal Mallik
Music label: T-Series
ना जिया ज़िन्दगी एक पल भी
तुझसे होके जुदा सुन ज़रा
बिन तेरे मुझसे नाराज़ था दिल
तू मिला है तो कह रहा
मैं तो तेरे रंग में
रंग चूका हूँ
बस तेरा बन चूका हूँ
मेरा मुझमें कुछ नहीं सब तेरा
मैं तो तेरे ढंग में
ढल चुकी हूँ
बस तेरी बन चुकी हूँ
मेरा मुझमे कुछ नहीं
सब तेरा, सब तेरा
सब तेरा सब तेरा
फिर दिल के रास्तों पे
तेरी आहात जो हुई
हर धड़कन जश्न में है
येह इनायत जो हुई
फिर दिल के रास्तों पे
तेरी आहात जो हुई
हर धड़कन जश्न में है
येह इनायत जो हुई
मैं तो तुझे मिलके जी उठी हूँ
तेरी धड़कन में छुपी हूँ
मेरा मुझमे कुछ नहीं
सब तेरा, सब तेरा
सब तेरा सब तेरा
जिस पल तू साथ मेरे
उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पाके पाया सब कुछ
कोई ख्वाहिश अब नहीं है
जिस पल तू साथ मेरे
उस पल में ज़िन्दगी है
तुझे पाके पाया सब कुछ
कोई ख्वाहिश अब नहीं है
मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ
तेरे बिन मैं बेजुवां हूँ
मेरा मुझे कुछ भी नहीं
सब तेरा, सब तेरा
सब तेरा सब तेरा
ConversionConversion EmoticonEmoticon