Sab-Tera-Baaghi-Hindi-Lyrics

Sab Tera - Baaghi - Hindi Lyrics

सब तेरा Sab Tera

Sab Tera - Baaghi - Hindi Lyrics
Song Title: Sab Tera
Movie: Baaghi
Singer: Armaan Malik and Shraddha Kapoor
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
Music: Amaal Mallik
Music label: T-Series

ना जिया ज़िन्दगी एक पल भी 
तुझसे होके जुदा सुन ज़रा 
बिन तेरे मुझसे नाराज़ था दिल 
तू मिला है तो कह रहा 

मैं तो तेरे रंग में 
रंग चूका हूँ 
बस तेरा बन चूका हूँ 
मेरा मुझमें कुछ नहीं सब तेरा 

मैं तो तेरे ढंग में 
ढल चुकी हूँ 
बस तेरी बन चुकी हूँ 
मेरा मुझमे कुछ नहीं 
सब तेरा, सब तेरा 
सब तेरा सब तेरा

फिर दिल के रास्तों पे 
तेरी आहात जो हुई 
हर धड़कन जश्न में है 
येह इनायत जो हुई

फिर दिल के रास्तों पे 
तेरी आहात जो हुई 
हर धड़कन जश्न में है 
येह इनायत जो हुई 

मैं तो तुझे मिलके जी उठी हूँ 
तेरी धड़कन में छुपी हूँ 
मेरा मुझमे कुछ नहीं 
सब तेरा, सब तेरा 
सब तेरा सब तेरा

जिस पल तू साथ मेरे 
उस पल में ज़िन्दगी है 
तुझे पाके पाया सब कुछ 
कोई ख्वाहिश अब नहीं है 

जिस पल तू साथ मेरे 
उस पल में ज़िन्दगी है 
तुझे पाके पाया सब कुछ 
कोई ख्वाहिश अब नहीं है

मैं तो बस तुझसे ही बना हूँ 
तेरे बिन मैं बेजुवां हूँ 
मेरा मुझे कुछ भी नहीं 
सब तेरा, सब तेरा 
सब तेरा सब तेरा
Previous
Next Post »

RiRi-Rihanna-Diljit-Dosanjh-Hindi-Lyrics

RiRi Rihanna - Diljit Dosanjh - Hindi Lyrics Song Title: RiRi Rihanna Lyrics Singer: Diljit Dosanjh Lyrics: Raj Ranjodh Music: Intense M...

Popular Posts