Mujhko Barsaat Bana Lo - Junooniyat - Hindi Lyrics
बरसात बना लो Mujhko Barsaat Bana Lo
Song Title: Mujhko Barsaat Bana Lo
Movie: Junooniyat (2016)
Singer: Armaan Malik
Lyrics: Rashmi Virag
Music: Jeet Gannguli
Music Label: T-Series
मुझको बरसात बना लो
इक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
मुझको अल्फाज़ बना लो
दिल की आवाज़ बना लो
गहरा सा राज़ बना लो जाना
नशा हूँ मैं बहकने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक़ तो दो
मुझको बरसात बना लो
इक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
तेरे संग गुजर जाए
ये उम्र जो बाकी है
बस दो नज़र आँखों के
काहे की उदासी है
सुबह हूँ मैं आने दो
मेरे कातिल मुझे जीने का हक़ तो दो
मुझको बरसात बना लो
इक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
मुझको बरसात बना लो
इक लम्बी रात बना लो
अपने जज़्बात बना लो जाना
ConversionConversion EmoticonEmoticon